Gopalganj News : इंस्टाग्राम पर गाली-गलौज के बाद दो गुटों में हुई झड़प, चाकू मारकर एक की हत्या, सात घायल

Gopalganj News : विशंभरपुर थाना क्षेत्र के रमजीता-सारण मुख्य तटबंध पर जीन बाबा के स्थान के पास गुरुवार की दोपहर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर गाली-गलौज को लेकर शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया.

By GURUDUTT NATH | August 21, 2025 9:55 PM

सासामुसा. विशंभरपुर थाना क्षेत्र के रमजीता-सारण मुख्य तटबंध पर जीन बाबा के स्थान के पास गुरुवार की दोपहर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर गाली-गलौज को लेकर शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया.

घायल छात्रों का चल रहा इलाज, एक ही हालत गंभीर

विद्यालय जाने के बदले छात्रों के दो गुट आमने-सामने आ गये. इसमें जमकर चाकू चला. इस चाकूबाजी में एक छात्र की मौत हो गयी. वहीं सात अन्य चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं तीन की स्थिति नाजुक बनी हुई है. एक को तत्काल प्रभाव से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया है. मृतक 17 वर्षीय ऋतिक कुमार श्रीवास्तव विनोद मटिहनियां गांव के नागेंद्र श्रीवास्तव का पुत्र था. इस घटना में सोनू कुमार महतो, रोहित कुमार महतो, रंजीत महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. डॉक्टरों की देखरेख में सभी घायलों का इलाज जारी है. वहीं दूसरे पक्ष से भी हिमांशु सिंह, पुनीत सिंह, सूरज सिंह समेत कई लोग जख्मी हुए हैं.

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया. लोगों में दहशत और आक्रोश दोनों देखा जा रहा है. सूचना मिलते ही विशंभरपुर थानाध्यक्ष मुकेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाये और दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू की. उधर, पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने बताया कि चाकूबाजी की घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है