Gopalganj News : चैत्र नवरात्र शुरू होते ही सज गया माता का दरबार, लगने लगे मां के जयकारे

Gopalganj News : बरौली. प्रखंड की बेलसंड पंचायत स्थित सिद्धपीठ मां नकटो भवानी मंदिर चैत्र नवरात्र के शुरू होते ही आस्था का महान केंद्र बन गया है.

By GURUDUTT NATH | March 30, 2025 9:50 PM

बरौली. प्रखंड की बेलसंड पंचायत स्थित सिद्धपीठ मां नकटो भवानी मंदिर चैत्र नवरात्र के शुरू होते ही आस्था का महान केंद्र बन गया है. यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है और कई राज्यों सहित नेपाल से भी माता रानी के दर्शन को भक्त पहुंचने लगे हैं. हालांकि यहां पहले से ही फूल-माला वगैरह की दुकानें हैं, लेकिन मेले को लेकर मंदिर परिसर में प्रसाद व फूल-माला की दुकानें भी सजने लगी हैं.

साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर युवा अलर्ट

भक्तों की सुविधा के लेकर ग्रामीण स्तर पर साफ-सफाई व सुरक्षा को लेकर युवक अलर्ट हैं. कई दिन पहले से मंदिर परिसर के आसपास की सफाई कर दी गयी है तथा मेला में आने वाले भक्तों की सुविधा का भी ध्यान रखा गया है. मंदिर को सजा-संवार दिया गया है. मंदिर के आसपास हर साल शारदीय व चैत्र नवरात्र के मौके पर मेला लगता है लेकिन यहां चैत्र नवरात्रि का मेला प्रसिद्ध है. इस मेले में लकड़ी के सामान की भारी बिक्री होती है और दूर-दूर से व्यापारी आते हैं. मां नकटो मंदिर के पुजारी पंडित अरविंद पांडेय ने बताया कि सप्तमी से यहां ग्रामीणों तथा मंदिर समिति के सौजन्य से यहां भारी मेला लगेगा. मेले को सफल बनाने के लिए रंजन तिवारी, पूर्व मुखिया राजनलाल, राकेश तिवारी, विकास कुमार, लखन चौरसिया, उप सरपंच वीरेंद्र यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है