Gopalganj News : थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब, एजेंसी को डीएम ने दिया अल्टीमेटम

Gopalganj News : बरौली थाने में सीसीटीवी के चार कैमरे खराब हैं, जिसके लिए संबंधित एजेंसी को शिकायत भेजी गयी है. वहीं, मीरगंज थाने से भी खराब कैमरों के लिए संबंधित एजेंसी को सूचित किया गया है.

By GURUDUTT NATH | March 12, 2025 4:07 PM

गोपालगंज. बरौली थाने में सीसीटीवी के चार कैमरे खराब हैं, जिसके लिए संबंधित एजेंसी को शिकायत भेजी गयी है. वहीं, मीरगंज थाने से भी खराब कैमरों के लिए संबंधित एजेंसी को सूचित किया गया है. इस पर डीएम ने एजेंसी को अल्टीमेटम दिया है.

निगरानी समिति, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, खनन टास्क फोर्स की हुई बैठक

डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित की उपस्थिति में जिलास्तरीय पदाधिकारी, एसडीओ, सभी बीडीओ, सीओ व थानेदारों के साथ मद्य निषेध एवं पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए गठित जिलास्तरीय निगरानी समिति, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसमें यह तथ्य उजागर हुए हैं. उन्होंने थानाध्यक्ष विशंभरपुर और कुचायकोट को बेहतर सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया. सभी थाना अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि वे अपने थाने में सूची अनुसार वाहनों को एकत्रित करना सुनिश्चित करें, जिससे एमवीआइ को उन वाहनों का मूल्यांकन करने में सुविधा हो और शीघ्र नीलामी करायी जा सके.

थानों में जब्त 1800 वाहनों की होनी है नीलामी

मद्य निषेध की समीक्षा में अधीक्षक उत्पाद अमृतेश कुमार द्वारा शराब तस्करी से संबंधित अब तक की निरोधात्मक कार्रवाई, छापेमारी और जब्त की गयी शराब का पूरा ब्योरा दिया गया. शराब तस्करी में निरुद्ध जब्त वाहनों को नीलामी प्रक्रिया में लाने के लिए सभी संबंधित थाना अध्यक्षों से एमवीआइ को सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अब भी जिले के विभिन्न थानों से 1800 वाहनों की नीलामी की जानी है. अभी तक 3681 लीटर शराब की जब्ती पिछले वर्ष की तुलना में कम होने पर डीएम द्वारा पूछताछ की गयी, जिस पर उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि कड़ी निगरानी और सप्लाइ साइड पर विशेष चौकसी के कारण मात्रा में कमी आयी है.

नशे और उससे होने वाली हानि का कराएं प्रचार

एनडीपीएस की समीक्षा के क्रम में नशीले पदार्थों की बिक्री, परिवहन, भंडारण पर की गयी छापेमारी की पूरी जानकारी दी गयी. साथ ही, एनडीपीएस से संबंधित कुल मामलों, जब्त मात्रा और नियमानुसार किये गये विनष्टीकरण की विस्तृत जांच की गयी. सभी संबंधित थानों के माल गोदाम में रखे मादक पदार्थों के शीघ्र विनष्टीकरण के निर्देश दिये गये. जिला पदाधिकारी ने बताया कि जब्त मादक पदार्थों के लंबे समय तक रखे रहने से उनकी प्रकृति बदलती है और वजन भी घटने की आशंका रहती है. इसे ध्यान में रखते हुए शीघ्र विनष्टीकरण की कार्रवाई नियमानुसार सुनिश्चित करने को कहा गया. एसपी ने सभी थाना अध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे मालखाने में जब्त मादक पदार्थों के विनष्टीकरण के लिए आवेदन देना सुनिश्चित करें. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि विनष्टीकरण की प्रक्रिया में थाना स्तर पर आवेदन लंबित न रहे. इसके अतिरिक्त, नशामुक्ति अभियान चलाकर नशे और उससे होने वाली हानि के बारे में प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया.

12 वाहनों के आरोप पत्र अब तक प्राप्त नहीं

खनन टास्क फोर्स की समीक्षा के दौरान अब तक के कुल प्राप्त राजस्व का ब्योरा खनन पदाधिकारी द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिस पर जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि फ्लड कंट्रोल डिपार्टमेंट, आरडी नगर परिषद गोपालगंज और ईंट भट्ठों से लंबित राजस्व की वसूली सुनिश्चित की जाये. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व में जब्त वाहनों के लिए नयी एफआईआर दर्ज कर वाहन मालिकों को नोटिस करने के निर्देश दिये गये थे. उनके अनुरोध पर एसपी ने निर्देश दिया कि अब तक खनन विभाग द्वारा जब्त किये गये वाहन, जिनमें बैकुंठपुर थाने में तीन, नगर थाने में सात, कटेया थाने में एक, इस प्रकार कुल 12 वाहनों के आरोप पत्र अब तक प्राप्त नहीं हुए हैं. संबंधित थाने अतिशीघ्र आरोप पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है