Gopalganj News : ब्रेक के बदले एक्सेलेरेटर पर पड़ा पैर, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी कार, महिला की गयी जान

Gopalganj News : स्थानीय थाने के बेलही डीह बगीचे के पास शनिवार की देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. इससे कार में सवार एक महिला की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 10:49 PM

कटेया. स्थानीय थाने के बेलही डीह बगीचे के पास शनिवार की देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. इससे कार में सवार एक महिला की मौत हो गयी. वहीं दो सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के पटखौली गांव निवासी सुरेंद्र गुप्ता, कलावती देवी तथा पंकज गुप्ता शनिवार की शाम अपनी ब्रेजा कार से उत्तर प्रदेश के देवरिया से घर वापस आ रहे थे.

दो को रेफर किया गया लखनऊ

वे अभी बेलही डीह बगीचे के पास पहुंचे ही थे कि कार चालक पंकज गुप्ता का पैर ब्रेक से उतरकर अचानक एक्सेलेरेटर पर पड़ गया. पैर से एक्सेलेरेटर दबते ही कार नियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ में टकरा गयी. इस हादसे में कार सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मैनेजर गुप्ता की पत्नी कलावती देवी कि मौत हो गयी. वहीं सुरेंद्र गुप्ता व पंकज गुप्ता की स्थिति गंभीर देख डॉक्टर बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर से लखनऊ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वहां दोनों की स्थिति अभी भी नाजुक बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है