अटल जी की सोच और नीतियां आज भी प्रासंगिक : विधायक
गोपालगंज. शहर के अटल चौक पर भारतरत्न, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी के पावन अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी.
गोपालगंज. शहर के अटल चौक पर भारतरत्न, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी के पावन अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक सुबास सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं. उन्होंने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को ध्यान में रखकर जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की, जिससे देश के करोड़ों लोगों को सीधा लाभ मिला. अटल जी की सोच और नीतियां आज भी प्रासंगिक हैं और कार्यकर्ताओं को जनसेवा की प्रेरणा देती हैं. वहीं जिलाध्यक्ष संदीप कुमार गिरि ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अंत्योदय योजना, सर्वशिक्षा अभियान जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत कर समाज के कमजोर वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया. उनकी नीतियों से देश के करोड़ों लोग लाभान्वित हुए. इस अवसर पर जिला महामंत्री राजू चौधरी, दीपक कुमार दीपू, मार्कंडेय शर्मा, राजेश सहनी, दुर्गा राम, प्रमोद गुप्ता, अनुज सिंह, संदीप साह, राजेश साह, राहुल राजा सिंह, रामजी दास, अवधेश तिवारी, राजेश वर्णवाल, विकास सिंह, चितलाल प्रसाद, मालती देवी सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
