बरौली में आपसी विवाद में चाकू व लाठी-डंडे से हमला, चार घायल

गोपालगंज. बरौली थाना क्षेत्र के नवादा गांव में पूर्व के आपसी विवाद को लेकर शुक्रवार को मारपीट की घटना हुई.

By MANISH RAJ | December 25, 2025 6:37 PM

गोपालगंज. बरौली थाना क्षेत्र के नवादा गांव में पूर्व के आपसी विवाद को लेकर शुक्रवार को मारपीट की घटना हुई. इस घटना में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया गया, जबकि अन्य तीन लोगों को लाठी-डंडे से पीटा गया. घायलों में इरफान अली, इश्तियाक अली, अख्तर अली साहेब राजा शामिल हैं. बताया जा रहा है कि अख्तर अली पर चाकू से हमला किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. मारपीट में कुल चार लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. घटना के संबंध में बताया गया कि मारपीट ने गाली-गलौज से शुरू होकर हिंसक रूप ले लिया. आरोप है कि खुर्शीद आलम लकड़ा, सैफ अली और साहिल अली ने मिलकर हमला किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है