विजयीपुर में महिला के अपहरण मामले में एक माह बाद प्राथमिकी, दो नामजद
विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र में करीब एक माह पूर्व एक महिला के अपहरण के मामले में अपहृता के पिता के आवेदन पर विजयीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र में करीब एक माह पूर्व एक महिला के अपहरण के मामले में अपहृता के पिता के आवेदन पर विजयीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में थाना क्षेत्र के अमवा खास गांव निवासी इम्तियाज अंसारी और गुल मोहम्मद अंसारी को नामजद आरोपित बनाया गया है. पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि 24 नवंबर को वह धान कटवाने के लिए खेत गये हुए थे. इसी दौरान उनकी बेटी, जो अपनी ससुराल से मायके आई हुई थी, घर पर अकेली थी. आरोप है कि इसी का फायदा उठाकर दोनों आरोपितों ने महिला का मुंह दबाकर जबरन बाइक पर बैठाया और शादी की नीयत से उसका अपहरण कर लिया. पीड़ित ने यह भी बताया कि अपहृत महिला की शादी पहले ही भोरे थाना क्षेत्र के एक गांव में हो चुकी है. घटना के बाद से परिजन काफी परेशान हैं. विजयीपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
