Gopalganj News : माधोपुर में पुलिस पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगा सड़क पर उतरे व्यवसायी, किया प्रदर्शन
Gopalganj News : स्थानीय थाना क्षेत्र के माधोपुर बाजार में मंगलवार को पुलिस कार्रवाई के विरोध में स्थानीय व्यवसायी आक्रोशित हो उठे.
बरौली. स्थानीय थाना क्षेत्र के माधोपुर बाजार में मंगलवार को पुलिस कार्रवाई के विरोध में स्थानीय व्यवसायी आक्रोशित हो उठे. सुबह से ही उन्होंने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. व्यवसायियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने एक मोबाइल दुकानदार को बिना किसी ठोस कारण के हिरासत में लेकर हाजत में बंद कर दिया और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया.
पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
इस घटना से आक्रोशित होकर बाजार के कई दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दीं और सड़क पर उतरकर विरोध जताया. व्यवसायियों का कहना था कि सोमवार को बिना कारण एक मोबाइल दुकानदार को थाना पुलिस ने हाजत में बंद किया और देर रात उसे रिहा किया गया. इस व्यवहार से नाराज होकर सड़क पर उतरे दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इससे बाजार क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय ग्रामीणों ने भी दुकानदारों के समर्थन में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.
कार्रवाई के आश्वासन पर करीब 12 बजे खुलीं दुकानें
सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ-2 राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और आक्रोशित दुकानदारों से बातचीत की. उन्होंने स्थिति को समझने और दुकानदारों की शिकायतों को गंभीरता से सुनने का आश्वासन दिया. एसडीपीओ ने कहा कि यदि पुलिस कर्मियों द्वारा किसी प्रकार का अनुचित व्यवहार किया गया होगा, तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. इस आश्वासन के बाद करीब दोपहर 12 बजे दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें खोल दीं और बाजार की गतिविधियां पुनः शुरू हो गयीं. एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि अब माधोपुर बाजार में शांति बहाल है और सभी दुकानें खुल चुकी हैं. उन्होंने लोगों से शांति बनाये रखने और किसी भी विवाद की स्थिति में सीधे प्रशासन से संपर्क करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
