Gopalganj News : जिले के 16 केंद्रों पर 13 को होगी बीपीएससी की परीक्षा, 10 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 71वीं प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को किया जायेगा.

By GURUDUTT NATH | September 10, 2025 9:34 PM

गोपालगंज. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 71वीं प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को किया जायेगा. इस परीक्षा को लेकर गोपालगंज के जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. जिले में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां लगभग 10 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

डीएम ने नकलविहीन परीक्षा के लिए उठाये सख्त कदम

डीएम पवन कुमार सिन्हा ने परीक्षा को पूरी तरह नकलविहीन और शांतिपूर्ण बनाने के लिए सख्त कदम उठाये हैं. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है और सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं ताकि गोपनीयता बनी रहे और हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा सके. अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

प्रशासनिक तैयारी में जुटा प्रशासन

सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी और केंद्रों पर शांति बनाये रखने के लिए पुलिस बल की भी पर्याप्त व्यवस्था होगी. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे और निगरानी दल भी सक्रिय रहेंगे. अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की गड़बड़ी या नकल को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जानकारी होने पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी.

परीक्षार्थियों के इलेक्ट्रॉनिक गजट ले जाने पर राेक

परीक्षार्थियों को सलाह दी गयी है कि वे परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचें. किसी भी अभ्यर्थी को मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा केंद्र में प्रवेश केवल एडमिट कार्ड और वैध पहचान पत्र दिखाने के बाद ही मिलेगा. अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान अनुशासन, गोपनीयता और शांतिपूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील की गयी है.

कंट्रोल रूम से होगी निगरानी

जिले में पहली बार इतने बड़े स्तर पर परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी. इसके अलावा कंट्रोल रूम बनाया गया है. परीक्षा की गोपनीयता और निष्पक्षता में किसी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यदि किसी परीक्षा केंद्र पर नकल या गड़बड़ी पायी जाती है, तो संबंधित परीक्षा नियंत्रक और अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी. इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जून 2025 में पूरी हुई थी. हजारों अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है