Gopalganj News : मायके में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, कई बिंदुओं पर पुलिस कर रही जांच

Gopalganj News : कटेया थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में शुक्रवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक विवाहिता का शव उसके बथान में बने करकटनुमा कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया.

By GURUDUTT NATH | May 9, 2025 10:32 PM

कटेया. कटेया थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में शुक्रवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक विवाहिता का शव उसके बथान में बने करकटनुमा कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया. मृतका की पहचान उसी गांव के जयश्री राम की 30 वर्षीया पुत्री शोभा देवी के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है और मामले की जांच कई कोणों से शुरू कर दी है.

रात करीब एक बजे से गायब थी महिला

मृतका की भाभी ज्योति देवी के अनुसार, गुरुवार की रात सभी लोग भोजन कर सो गये थे. रात एक बजे नींद खुलने पर शोभा देवी अपने बिस्तर पर नहीं मिली. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला. सुबह बगही बाजार निवासी रिश्तेदार रामाशंकर राम ने आकर बताया कि शोभा देवी का शव करकटनुमा घोठा के अंदर बांस की बल्ली से कपड़े के फंदे से लटका हुआ है. जब परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि शव उलटे पहने कपड़ों में लटका हुआ था. परिजनों ने आरोप लगाया कि रामाशंकर राम घटनास्थल से फरार हो गया और उसका मोबाइल भी बंद है, जिससे संदेह और गहरा गया है.

मायके में रह रही थी महिला, 2 साल की बेटी भी है

सूत्रों के अनुसार, शोभा देवी की शादी उत्तर प्रदेश के तरेया थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी कुलजीत गौतम से हुई थी, लेकिन विवाह के कुछ समय बाद से वह अपने मायके में ही रह रही थी. उसकी एक दो वर्षीय पुत्री भी है. ग्रामीणों के अनुसार, महिला का मोबाइल फोन घटनास्थल से गायब है और उसकी कुछ गतिविधियों को लेकर पहले भी चर्चा होती रही है. कई युवकों से उसकी बातचीत मोबाइल पर होती थी, जिसे लेकर भी संदेह बना हुआ है.

पुलिस जांच में जुटी, जल्द होगा खुलासा

थानाध्यक्ष रजनीश कुमार पांडे ने बताया कि मामले की जांच कई बिंदुओं पर की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जायेगा. उधर शव मिलने के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है और लोग इस घटना को लेकर भय और आशंका में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है