Gopalganj News : राजनीतिक दलों के सहयोग से निष्पक्ष होगा विधानसभा चुनाव : डीएम

Gopalganj News : चुनाव आयोग के मानक और प्रावधान पर खरा उतरने के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज हो गयी हैं.

By GURUDUTT NATH | May 27, 2025 8:39 PM

गोपालगंज. चुनाव आयोग के मानक और प्रावधान पर खरा उतरने के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज हो गयी हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) और वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच 4 से 30 जून तक होगी.

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गयी विस्तृत जानकारी

इस प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. बैठक में राजनीतिक दलों को एफएलसी की समस्त प्रक्रिया, दिशा-निर्देश और तकनीकी पहलुओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. एफएलसी की प्रक्रिया इसीआइएल (इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि ) के 10 कुशल इंजीनियरों की देखरेख में की जायेगी.

प्रत्येक मशीन की होगी जांच

संपूर्ण प्रक्रिया एफएलसी पर्यवेक्षक की उपस्थिति में चुनाव आयोग के मानकों एवं प्रावधानों के तहत होगी. इस दौरान प्रत्येक मशीन की जांच, निर्धारित मॉक पोल, सीलिंग एवं सत्यापन आदि कार्य चरणबद्ध रूप से किया जायेगा. राजनीतिक दलों की मौजूदगी में एफएलसी की पारदर्शी प्रक्रिया से यह सुनिश्चित किया जायेगा कि निर्वाचन प्रक्रिया में सभी पक्षों को समान अवसर व विश्वास प्राप्त हो.

प्रतिनिधियों डिटेल दें ताकि फोटो पहचान पत्र बने

सभी दलों से अपील की गयी है कि वे अपने प्रतिनिधियों को समय पर एफएलसी स्थल पर भेजें ताकि प्रक्रिया में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके. प्रत्येक दल अपने प्राधिकृत व्यक्ति की सूचना और फोटो पहचान पत्र निर्गत करने के लिए उपलब्ध करा दें. अनधिकृत रूप से किसी को भी एफएलसी हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. किसी को भी मोबाइल लेकर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

सही पायी गयीं मशीनों की सूची राजनीतिक दलों को मिलेगी

डीएम ने बताया कि लगातार तीन दिन तक किसी दल के अनुपस्थित रहने की स्थिति में नोटिस किया जायेगा और इसकी एक प्रति संबंधित राज्यस्तरीय मुख्यालय को भी भेजा जायेगा. एफएलसी की प्रत्येक प्रक्रिया की वेबकास्टिंग होगी, जिसकी चुनाव आयोग और निर्वाचन विभाग नियमित रूप से मॉनीटरिंग करेंगे. एफएलसी समाप्ति उपरांत सही पायी गयीं मशीनों की सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को उपलब्ध करायी जायेगी. जिला पदाधिकारी ने सभी से नियमित उपस्थित रहने का अनुरोध कर एफएलसी की प्रक्रिया में सहयोग करने की बात कही. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. शशि प्रकाश राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुशांत कुमार, राजद के इम्तियाज अली भुट्टो, बसपा के जिला सचिव मो सलाउद्दीन, भाजपा से राजू चौबे, कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश कुमार तिवारी, जदयू के आरके सिंह, राजद के दिलीप कुमार सिंह, भाकपा माले के सुभाष सिंह मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है