Gopalganj News : विधानसभा चुनाव को लेकर गाेपालगंज में पांच हजार लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत होगी कार्रवाई
Gopalganj News : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में सख्त कदम उठाने शुरू कर दिया है.
गोपालगंज. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में सख्त कदम उठाने शुरू कर दिया है. जिले भर में पुलिस द्वारा अवांछित और शरारती तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत कार्रवाई की जा रही है.
नगर थाना क्षेत्र में लगभग 250 लोगों की सूची हो रही तैयार
इस कार्रवाई का उद्देश्य चुनावी माहौल को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाये रखना है. जिले के सभी थाना क्षेत्रों में ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित किया जा रहा है, जिनका आपराधिक इतिहास रहा है या जिन पर पूर्व में गंभीर आरोप लगे हैं. इनमें शराब तस्करी, दंगा भड़काने, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने, हत्या, लूट, डकैती तथा पुलिस पर हमले जैसे मामलों में संलिप्त लोग शामिल हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार जिलाभर में करीब 5,000 लोगों के विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गयी है. नगर थाना क्षेत्र में लगभग 250 लोगों की सूची तैयार की जा रही है.
थानावार रिपोर्ट तैयार कर अनुमंडल न्यायालय को भेजी जा रही है
वहीं जादोपुर, थावे, मांझा, बरौली, सिधवलिया, बैकुंठपुर, महम्मदपुर, मीरगंज, उचकागांव, हथुआ, श्रीपुर, फुलवरिया, भोरे, विजयीपुर, कटेया, गोपालपुर व विशंभरपुर सहित अन्य थानों की पुलिस भी अपने-अपने क्षेत्रों में इस कार्य में जुटी हुई है. थानावार रिपोर्ट तैयार कर अनुमंडल न्यायालय को भेजी जा रही है, जहां से चिह्नित लोगों के विरुद्ध नोटिस जारी किया जायेगा.
नोटिस पाने वाले लोग भरेंगे बांड
पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि जिन लोगों को नोटिस भेजा जायेगा, उन्हें अनुमंडल कार्यालय में उपस्थित होकर यह शपथपत्र (बांड) भरना होगा कि वे भविष्य में किसी भी अवांछित गतिविधि में शामिल नहीं होंगे. यदि बांड भरने के बाद भी वे किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि में लिप्त पाये जाते हैं, तो उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी और गिरफ्तारी भी की जा सकती है. चुनाव से पहले की जा रही इस व्यापक कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है. पुलिस की इस पहल को कानून-व्यवस्था बनाये रखने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है, जिससे आम जनता को सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
