Gopalganj News : थावे सीएचसी से इलाज कराकर लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत

Gopalganj News : नगर थाना क्षेत्र के थावे रोड स्थित मुकेरी टोला के समीप एनएच 531 पर सोमवार को हुए एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी.

By GURUDUTT NATH | June 2, 2025 10:05 PM

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के थावे रोड स्थित मुकेरी टोला के समीप एनएच 531 पर सोमवार को हुए एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान मुकेरी टोला गांव निवासी कृष्ण शाही की पत्नी कौशल्या देवी (55) के रूप में की गयी. हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और मृतका के घर में कोहराम मच गया.

जाम में एक दूसरी बाइक ने मार दी टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार, कौशल्या देवी अपने बेटे के साथ थावे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से इलाज करवाकर बाइक से घर लौट रही थीं. जैसे ही उनकी बाइक मुकेरी टोला के पास एनएच-531 पर पहुंची, वहां सड़क पर भारी जाम लगा हुआ था. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक दूसरी बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कौशल्या देवी बाइक से सड़क पर गिर पड़ीं और उनके सिर में गहरी चोट लग गयी.

अस्पताल में डाॅक्टरों ने घोषित किया मृत

स्थानीय लोगों और परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए दोबारा थावे सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद टक्कर मारने वाला बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

कौशल्या देवी की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना के लिए सड़कों पर बढ़ते जाम और लापरवाह वाहन चालकों को जिम्मेदार ठहराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार बाइक सवार की तलाश की जा रही है. स्थानीय थानाध्यक्ष ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि टक्कर मारने वाले युवक की पहचान की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है