Gopalganj News : बारिश की बूंदों के बीच उमड़ा भक्तों का सैलाब, उत्सव और भक्ति में डूबे रहे गोपालगंजवासी
Gopalganj News : शारदीय नवरात्र मां दुर्गा की विदाई के साथ जिले में संपन्न हुआ. नवमी और दशमी को हल्की बारिश हुई.
गोपालगंज. शारदीय नवरात्र मां दुर्गा की विदाई के साथ जिले में संपन्न हुआ. नवमी और दशमी को हल्की बारिश हुई. खासकर शाम के समय में, जिसने मानो भीड़ पर खलल डालने की कोशिश की. लेकिन माता रानी के प्रति आस्था और उत्साह ने बारिश को मात दे दी.
श्रद्धालुओं ने की सुख-समृद्धि की कामना
श्रद्धालु बिना छाते और बरसाती के भीगते हुए पंडालों तक पहुंचे और मां के चरणों में माथा टेककर सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. शहर और गांव के पंडालों ने इस बार भी अपनी भव्यता से लोगों का मन मोह लिया. घोष मोड़ पर तिरुपति बालाजी मंदिर, बंजारी में अयोध्या के श्रीराम मंदिर, गंडक कॉलोनी रोड पर अमेरिका के श्रीकृष्ण मंदिर और हजियापुर में बेलूर मठ के स्वरूप में बने पंडाल आकर्षण का केंद्र बने. इसके अलावा अन्य पूजा समितियों के सजाये गये पंडालों को भी लोग अपलक निहारते रहे. शाम ढलते ही रंगीन झालरों और बिजली की लाइटिंग से नहाये पंडालों में देवी गीतों और भजनों की गूंज ने पूरे वातावरण को भक्ति रस में सराबोर कर दिया.
महिलाओं ने कन्यापूजन कर लिया आशीर्वाद
श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के आगे शीश नवाकर चुनरी, नारियल और डलिया अर्पित किया और सुख-शांति व समृद्धि की प्रार्थना की. घरों और पंडालों में अखंड ज्योति प्रज्वलित रही. महिलाओं ने कन्यापूजन कर आशीर्वाद लिया. दूर-दराज से आये भक्तों ने भी भीगते हुए माता रानी के दर्शन किये और मनोकामनाएं पूरी होने की कामना की.
शहर से लेकर एनएच तक मेला बना उत्सव का केंद्र
नवरात्र के अवसर पर मेले की रौनक देखते ही बन रही थी. हल्की बारिश के बावजूद मेला स्थल लोगों की उमंग और उत्साह से गुलजार रहा. कोई चाट-चाउमीन का स्वाद ले रहा था, तो कोई गरमागरम जलेबी और समोसे का मजा उठा रहा था. गोलगप्पों की दुकानों पर युवतियों और बच्चों की भीड़ लगी रही. बच्चे बैलून, गुब्बारे और खिलौनों की खरीदारी में मशगूल रहे और अपनी जिद पूरी कराते नजर आये. महिलाएं शृंगार प्रसाधन और अन्य जरूरी सामान की खरीदारी कर रही थीं. एनएच किनारे और शहर की सड़कों पर अस्थायी दुकानों की लंबी कतारें सजी थीं. झूले और जंपिंग में बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी. युवाओं ने दोस्तों के संग सेल्फी व फोटो खींचवाकर इस पल को यादगार बनाया.
भंडारों से महकी शहर की सड़कें और गलियां
जिले भर में जगह-जगह भंडारों का आयोजन हुआ. जादोपुर रोड, सिनेमा रोड, घोष मोड़ रोड, हजियापुर रोड, काली स्थान रोड, मौनिया चौक रोड, मेन रोड समेत कई जगहों पर पूजा समितियों, प्रतिष्ठानों और निजी संगठनों ने भंडारे लगाये. भक्त प्रसाद ग्रहण कर आनंदित हुए और सामूहिकता की भावना को जीया.
हल्की बारिश ने माहौल को और भी बनाया रमणीय
नवमी और दशमी की हल्की बारिश ने माहौल को और भी रमणीय बना दिया. बूंदों से भीगी शाम में जब पंडालों की लाइटिंग झिलमिलाई और देवी गीतों की स्वर लहरियां गूंजीं, तो पूरा शहर भक्ति और उत्सव में डूब गया. इस तरह, गोपालगंज का नवरात्र केवल धार्मिक आस्था का पर्व नहीं रहा, बल्कि सामाजिक एकजुटता, उत्सव और सांस्कृतिक रंगों का अद्भुत संगम बनकर लोगों की स्मृतियों में दर्ज हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
