Gopalganj News : कटेया में अज्ञात वाहन से टक्कर में बाइक सवार युवक की गयी जान, मचा कोहराम

Gopalganj News : कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट निवासी ओम सिंह के 22 वर्षीय पुत्र रोनित सिंह के रूप में हुई है.

By GURUDUTT NATH | May 14, 2025 9:22 PM

कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट निवासी ओम सिंह के 22 वर्षीय पुत्र रोनित सिंह के रूप में हुई है.

खून से लथपथ हो गया था रोनित

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोनित बाइक से कहीं जा रहा था. दोपहर के समय भीषण गर्मी के कारण अधिकांश लोग अपने घरों में थे. तभी अचानक सड़क पर तेज आवाज हुई और लोग बाहर निकलकर दौड़े. उन्होंने देखा कि युवक खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़ा था. जोरदार टक्कर में युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत पुलिस को सूचना दी गयी. कटेया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू करने के साथ मृतक के परिजनों को भी सूचना दी. उधर, युवक की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया. सबका रो-रोकर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है