Gopalganj News : गोपालगंज में मिक्सर मशीन में करेंट आने से ठेकेदार समेत तीन की मौत
Gopalganj News : उचकागांव थाना क्षेत्र के लुहसी नवका टोला गांव में शुक्रवार को मकान की छत ढलाई की तैयारी के दौरान मिक्सर मशीन में करेंट आने से ठेकेदार समेत तीन लोगों की मौत हो गयी.
उचकागांव. उचकागांव थाना क्षेत्र के लुहसी नवका टोला गांव में शुक्रवार को मकान की छत ढलाई की तैयारी के दौरान मिक्सर मशीन में करेंट आने से ठेकेदार समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं, एक मजदूर झुलस गया, जिसका इलाज चल रहा है. मृतकों में ठेकेदार बलिराम सिंह, मजदूर नीरज सिंह और शेख नसरुद्दीन शामिल हैं. हादसे की सूचना पर हथुआ एसडीएम अभिषेक कुमार चंदन, एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, बीडीओ व सीओ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की.
हाथ से मशीन को दीवार के किनारे लगाने के दौरान हुआ हादसा
बताया जाता है कि नरेश यादव के मकान की ढलाई के लिए ठेकेदार बलिराम सिंह मजदूरों के साथ पहुंचे थे. ट्रैक्टर हटाने के बाद मजदूर हाथ से मशीन को दीवार के किनारे लगा रहे थे. इसी बीच बगल से गुजर रहा बिजली का तार मशीन में फंस गया. धक्का देते समय अचानक तार कट गया, जिससे मशीन में करेंट आ गया. इससे मजदूर नीरज सिंह और शेख नसरुद्दीन झुलसकर गिर पड़े. उन्हें बचाने पहुंचे ठेकेदार बलिराम सिंह भी करेंट की चपेट में आ गये.
मौके पर मौजूद लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बिजली के तार को हटाकर सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, इस हादसे उचकागांव थाने के राजापुर गांव का मजदूर जितेंद्र सिंह भी गंभीर रूप से झुलस गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, लेकिन मृतकों के परिजनों ने किसी भी शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया और शवों को लेकर अपने-अपने घर चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
