Gopalganj News : पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहीं तीन छात्राओं को पिकअप ने रौंदा, दो की मौत, एक गंभीर
Gopalganj News : मीरगंज थाना क्षेत्र के बरइपट्टी मोड़ के पास सोमवार की अहले सुबह उस समय दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे दौड़ लगा रहीं तीन छात्राओं को कुचल दिया.
उचकागांव. मीरगंज थाना क्षेत्र के बरइपट्टी मोड़ के पास सोमवार की अहले सुबह उस समय दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे दौड़ लगा रहीं तीन छात्राओं को कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है.
दोनों मृत छात्राएं बरइपट्टी टोला की निवासी
मृत छात्राएं अमोद राम की 15 वर्षीया पुत्री नेहा कुमारी और दीना नाथ यादव की 18 वर्षीय पुत्री निधि कुमारी थीं. दोनों बरइपट्टी टोला गांव की रहने वाली थीं. वहीं, घायल छात्रा राजेश राम की 18 वर्षीय पुत्री अनु कुमारी है. तीनों छात्राएं पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थीं और प्रतिदिन की तरह सोमवार की सुबह भी फिजिकल अभ्यास के लिए एनएच-531 पर दौड़ने निकली थीं. बरइपट्टी मोड़ के पास पहुंचते ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें रौंद दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नेहा और निधि की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि अनु गंभीर रूप से घायल हो गयी.
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना पर मीरगंज थानाध्यक्ष दुर्गानंद मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन और चालक की तलाश जारी है.
परिवार का टूटा सपना, गांव में पसरा मातम
छठ के उत्सव के बीच हुए इस हादसे ने पूरे बरइपट्टी टोला गांव को शोक में डूबो दिया. तीनों छात्राएं गांव के लिए गर्व थीं और पुलिस सेवा में जाने का सपना देख रही थीं. लेकिन एक पल में ही तेज रफ्तार वाहन ने तीन परिवारों की खुशियां छीन लीं. मृत छात्राओं के घरों में कोहराम मचा था, माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल था. गांव के लोगों ने बताया कि नेहा, निधि और अनु रोज सुबह एक साथ दौड़ने जाती थीं. कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि सोमवार का दिन उनके जीवन की आखिरी दौड़ बन जायेगा. हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में गहरा सन्नाटा और शोक का माहौल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
