Gopalganj News : सात दिनों की कार्रवाई में 197 गिरफ्तार, 154 ने किया आत्मसमर्पण, शराब और हथियार बरामद

Gopalganj News : गोपालगंज जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए चलाये गये सात दिवसीय विशेष छापेमारी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देश पर दो से आठ जून तक चले इस अभियान में कुल 197 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 139 अभियुक्तों को जेल भेजा गया है.

By GURUDUTT NATH | June 8, 2025 10:16 PM

गोपालगंज. गोपालगंज जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए चलाये गये सात दिवसीय विशेष छापेमारी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देश पर दो से आठ जून तक चले इस अभियान में कुल 197 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 139 अभियुक्तों को जेल भेजा गया है.

हत्या से जुड़े मामलों में तीन की हुई गिरफ्तारी

पुलिस के अनुसार, हत्या से जुड़े मामलों में तीन तथा हत्या के प्रयास में संलिप्त 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. अनुसूचित जाति/जनजाति उत्पीड़न से संबंधित मामलों में चार आरोपितों को पकड़ा गया. इसके अलावा 154 अपराधियों ने पुलिस कार्रवाई के भय से आत्मसमर्पण किया, जो कानून-व्यवस्था के लिहाज से एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

शराब के साथ 32 लोग धराये

शराबबंदी कानून के तहत भी पुलिस ने सख्त रुख अपनाया. 32 अभियुक्तों को शराब के साथ पकड़ा गया, जबकि शराब सेवन के आरोप में 37 लोगों को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने 1458.18 लीटर देशी शराब और 1205.22 लीटर विदेशी शराब बरामद की. आर्म्स एक्ट में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई, जबकि रोड जाम और पुलिस पर हमले जैसे मामलों में 10 लोगों को पकड़ा गया.

92 वारंटों का हुआ निष्पादन

इस अवधि में 92 वारंटों का निष्पादन और तीन कुर्की की कार्रवाई की गयी. एक अपहृता लड़की को सकुशल बरामद किया गया है. इसके अतिरिक्त, वाहन जांच अभियान के तहत ₹14,25,500 की शमन राशि वसूली गयी. अन्य जब्ती में पुलिस ने दो चाकू, 2.24 ग्राम स्मैक, एक पिकअप वाहन, तीन मोबाइल फोन, ₹16,648 नकद, 15 मोटरसाइकिल, एक पेनड्राइव, तीन कारें, एक कट्टा और एक खोखा जब्त किया है. पुलिस अधीक्षक श्री दीक्षित ने आम जनता से अपील की है कि वे अपराध नियंत्रण में सहयोग करें और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9470092879 या डायल 112 पर संपर्क करें. गोपालगंज पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है