Gopalganj News : सूबे में 10 लाख युवाओं को मिली नौकरी, एक करोड़ को अगले पांच वर्षों में मौका : सीएम

Gopalganj News : उचकागांव. बड़कागांव स्थित मुक्ति आदर्श उच्च विद्यालय के खेल मैदान में संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में 10 लाख युवाओं को नौकरी दी गयी. अभी एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने की तैयारी हो रही है.

By GURUDUTT NATH | September 28, 2025 10:46 PM

उचकागांव. बड़कागांव स्थित मुक्ति आदर्श उच्च विद्यालय के खेल मैदान में संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में 10 लाख युवाओं को नौकरी दी गयी. अभी एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने की तैयारी हो रही है.

सत्ता संभालने के समय बदहाल था बिहार

जब हम लोगों ने बिहार में पहली बार सरकार बनायी, तो बिहार बदहाल था. तब महिला तो छोड़ दीजिए, पुरुष भी शाम छह बजे के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे. कब कहां हत्या हो जाये, कहां लूट हो जाये, भय का माहौल बना हुआ था. कभी उनलोगों ने महिलाओं के लिए काम नहीं किया था. उनलोगों ने क्या किया, किसी से छिपा नहीं है. वर्ष 2006 में पंचायत चुनाव व नगर निकायों में 50 % महिलाओं को आरक्षण किया गया. अब महिलाएं अपनी बातों को खुलकर रख रही हैं. इतना ही नहीं, बिहार में वर्ष 2013 में सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण लागू किया.

अब कानून का राज

आज बिहार में देश की सर्वाधिक महिला जवान पुलिस महकमे में कार्यरत हैं. महिलाओं की सुरक्षा के लिए अब चिंता की नहीं. अब कानून का राज है. शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं. पढ़ाई का बुरा हाल था. हमलोगों ने मिलकर शिक्षा को बेहतर किया. शिक्षकों का नियोजन किया गया. उनकी एक परीक्षा लेकर वेतनमान किया गया. 2.62 लाख शिक्षक परीक्षा को पास कर गये. पांच राउंड में परीक्षा करानी था. अभी 77 हजार शिक्षक बचे हैं, वे भी अगले राउंड की परीक्षा में पास कर जायेंगे. छात्रों को साइकिल व पोशाक की राशि दी गयी. आज बिहार में 5.22 लाख शिक्षक तैनात हुए, तो शिक्षा का माहौल बदल गया.

वे लोग हिंदू-मुस्लिम कराने में जुटे थे

नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ष 2005 के पहले वे लोग हिंदू-मुस्लिम कर समाज में तनाव पैदा करते थे. हमलोगों ने उसे खत्म करने का काम किया. कब्रिस्तान की घेराबंदी का काम किया. अब बिहार में ऐसे लोगों की जरूरत खत्म हो गयी है. हमलोगों ने राज्य के 50 वर्ष के पुराने मंदिरों को भी चहारदीवारी कराने का काम किया जा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है