सासामुसा में नवनिर्मित डेयरी प्लांट से लाखों के सामान की हुई चोरी
कुचायकोट. स्थानीय थाना क्षेत्र के सासामुसा में गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक नवनिर्मित डेयरी प्लांट को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सामान की चोरी की घटना को अंजाम दिया.
कुचायकोट. स्थानीय थाना क्षेत्र के सासामुसा में गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक नवनिर्मित डेयरी प्लांट को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सामान की चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने डेयरी प्लांट के मुख्य दरवाजे का ताला काटकर अंदर प्रवेश किया और वहां लगीं मशीनों के कीमती पार्ट्स सहित करीब पांच लाख रुपये मूल्य के सामान चुरा लिये. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. डेयरी प्लांट के मालिक उमेश सिंह ने बताया कि सासामुसा स्थित उनका डेयरी प्लांट हाल ही में बनकर तैयार हुआ था. प्लांट में मशीनें स्थापित की जा रही थीं, जबकि उत्पादन कार्य अभी शुरू नहीं हुआ था. उन्होंने बताया कि गुरुवार की शाम रोज की तरह काम बंद कर प्लांट में ताला लगाकर सभी कर्मचारी अपने घर चले गये थे. शुक्रवार की सुबह जब वे प्लांट पहुंचे, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर जांच करने पर पाया गया कि मशीनों में लगे कई महत्वपूर्ण पार्ट्स और अन्य आवश्यक उपकरण गायब हैं. चोरी गये सामान की अनुमानित कीमत करीब पांच लाख रुपये बतायी जा रही है. उमेश सिंह के अनुसार, मशीनों के आवश्यक पार्ट्स चोरी हो जाने से डेयरी प्लांट के संचालन में काफी देरी होगी, इससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना को अवगत कराया गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और डेयरी प्लांट का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है और चोरों की पहचान में जुटी हुई है. वहीं स्थानीय लोगों ने सासामुसा एवं आसपास के इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगायी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
