प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर गिरिराज सिंह करेंगे थावे में जनसंपर्क
गोपालगंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 20 जून को सीवान के जसौली पंचायत में प्रस्तावित दौरे को लेकर भाजपा ने तैयारियों को तेज कर दिया है.
गोपालगंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 20 जून को सीवान के जसौली पंचायत में प्रस्तावित दौरे को लेकर भाजपा ने तैयारियों को तेज कर दिया है. इसी क्रम में केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह 14 जून को गोपालगंज जिले के थावे में जनसंपर्क अभियान चलायेंगे. गिरिराज सिंह का कार्यक्रम थावे मंदिर में दर्शन से शुरू होगा. दर्शन के पश्चात वे थावे प्रखंड के विदेशी टोला पंचायत पहुंचेंगे, जहां वे लोगों से मुलाकात कर उन्हें प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र देंगे. इसके बाद वे एकडेरवा पंचायत में भी जनसंपर्क करेंगे. यह दौरा प्रधानमंत्री की आगामी सभा को सफल बनाने और अधिक से अधिक लोगों को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से जोड़ने के उद्देश्य से किया जा रहा है. भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी जनसंपर्क अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं. पार्टी का लक्ष्य है कि सीवान में होने वाली प्रधानमंत्री की सभा में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को जसौली में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और जनसभा को संबोधित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
