दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, बेरोजगारी के खिलाफ गायत्री परिवार ने लोगों को किया जागरूक

गोपालगंज. अखिल विश्व गायत्री परिवार की जिला इकाई गोपालगंज के मार्गदर्शन में प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ, गोपालगंज द्वारा आज एक प्रभातफेरी का आयोजन किया गया.

By Sanjay Kumar Abhay | September 14, 2025 4:20 PM

गोपालगंज. अखिल विश्व गायत्री परिवार की जिला इकाई गोपालगंज के मार्गदर्शन में प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ, गोपालगंज द्वारा आज एक प्रभातफेरी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य गायत्री परिवार के सप्त आंदोलन शिक्षा, स्वाध्याय, स्वावलंबन, नारी जागरण, नशा उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य को जन-जन तक पहुंचाना रहा. प्रभातफेरी के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियां जैसे दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, बेरोजगारी एवं मानसिक विकृति के उन्मूलन के लिए जागरूकता फैलायी गयी. युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए सामाजिक संदेशों और नारों के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया. इसके उपरांत एक “संडे मोटिवेशनल सेमिनार” का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ आलोक कुमार (सेवानिवृत्त संयुक्त सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग) उपस्थित रहे. उन्होंने युवाओं को जीवन के उद्देश्यों की प्राप्ति, लक्ष्य निर्धारण एवं आत्मविकास से संबंधित अपने अनुभवों को साझा करते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया. कार्यक्रम के समापन पर चंचल कुमार और विनीत शर्मा द्वारा देवस्थापना कर तथा गायत्री साहित्य भेंट कर अतिथियों को सम्मानपूर्वक विदा किया गया. यह आयोजन युवाओं के नैतिक, बौद्धिक एवं सामाजिक उत्थान की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है