मीरगंज के मिल रोड में कल धूमधाम से मनायी जायेगी बाबा गणिनाथ की जयंती
उचकागांव. मीरगंज शहर के मिल रोड स्थित गणिनाथ नाथ मंदिर में शनिवार को बाबा गणिनाथ जयंती धूमधाम से मनायी जायेगी.
उचकागांव. मीरगंज शहर के मिल रोड स्थित गणिनाथ नाथ मंदिर में शनिवार को बाबा गणिनाथ जयंती धूमधाम से मनायी जायेगी. इसे लेकर कानू समाज के लोग पूरी तैयारी में जुटे हैं. जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष नंदलाल प्रसाद उर्फ नंदू जी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 23 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे से होगा. इस अवसर पर कानू समाज के सभी भक्तों से पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होने का आग्रह किया गया है. आयोजन समिति के सदस्य पशुपति प्रसाद, दीपेश कुमार राजू और ज्योति भूषण लगातार संपर्क अभियान चला रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस पावन अवसर का हिस्सा बन सकें. कार्यक्रम मीरगंज चीनी मिल रोड स्थित हरिशंकर नाथ महादेव मंदिर और संत गणिनाथ महाराज मंदिर, वार्ड संख्या 14 में संपन्न होगा. इसके साथ ही वैशाली जिले के महनार स्थित पलवैया धाम में भी संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ की जयंती उसी दिन श्रद्धा और भक्ति के साथ मनायी जायेगी. समाज के लोगों का कहना है कि इस बार के जयंती समारोह में भक्ति, एकता और परंपरा का अनूठा संगम होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
