विश्व रैबीज दिवस पर हुआ नि:शुल्क टीकाकरण व जागरूकता कार्यक्रम

गोपालगंज. विश्व रैबीज दिवस के अवसर पर 28 सितंबर 2025 को राजकीय पशु चिकित्सालय, गोपालगंज में रैबीज रोधी टीकाकरण सह जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By SHARWAN KUMAR | September 28, 2025 8:24 PM

गोपालगंज. विश्व रैबीज दिवस के अवसर पर 28 सितंबर 2025 को राजकीय पशु चिकित्सालय, गोपालगंज में रैबीज रोधी टीकाकरण सह जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन वार्ड पार्षद अरुण कुमार शर्मा, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह, पशु शल्य चिकित्सक डॉ राकेश कुमार सिंह एवं डॉ अंजना कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर डॉ प्रवीण कुमार गुप्ता, डॉ पवन कुमार, डॉ आशीष कुमार सहित अन्य कर्मचारी व बड़ी संख्या में पशुपालक उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों को रैबीज रोग के लक्षण, संक्रमण के खतरे तथा समय पर रोकथाम और टीकाकरण के महत्व की जानकारी दी. शिविर में कुल 50 डोज रैबीज रोधी टीकाकरण किया गया, जिसमें कुत्ते और बिल्लियों को निशुल्क टीका लगाया गया. आयोजन का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों और आमजन को जागरूक करना तथा पालतू पशुओं के माध्यम से होने वाले संक्रमण की रोकथाम करना था. उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है