यात्रियों की सुविधा के लिए बढ़ाये गये छपरा-उधमपुर विशेष ट्रेन के चार फेरे, 15 सितंबर तक बढ़ायी गयी समय अवधि

थावे. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा साप्ताहिक विशेष ट्रेन (05193/05194) के परिचालन की अवधि बढ़ा दी है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 19, 2025 6:28 PM

थावे. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा साप्ताहिक विशेष ट्रेन (05193/05194) के परिचालन की अवधि बढ़ा दी है. यह ट्रेन अब 04 अतिरिक्त फेरों के साथ 15 सितंबर तक चलेगी. जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05193 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) साप्ताहिक विशेष गाड़ी 25 अगस्त, 1, 8 और 15 सितंबर को छपरा से 14:00 बजे खुलेगी. यह गाड़ी छपरा कचहरी, मशरख, दिघवा दुबौली, थावे, तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर जंक्शन, रूड़की, सहारनपुर, यमुनानगर, अंबाला कैंट, ढंडारी कलां, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट और कठुआ होती हुई जम्मू तवी पहुंचेगी. इसके बाद रात 11:05 बजे यह उधमपुर पहुंचेगी. वहीं 05194 शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा विशेष गाड़ी 27 अगस्त, 3, 10 और 17 सितंबर को उधमपुर से रात 12:10 बजे खुलेगी. यह जम्मू तवी, कठुआ, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, थावे और मशरक होती हुई अगले दिन सुबह 8:00 बजे छपरा पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है