उचकागांव में दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल
गोपालगंज. उचकागांव थाना क्षेत्र के पाखोपाली गांव के समीप बुधवार को दो बाइकों के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दोनों बाइकों पर सवार कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गयी.
गोपालगंज. उचकागांव थाना क्षेत्र के पाखोपाली गांव के समीप बुधवार को दो बाइकों के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दोनों बाइकों पर सवार कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. घायलों में दहीभाता गांव के निवासी मोहम्मद हसनैन के पुत्र अख्तर हुसैन, उनकी बेटी सहनजा खातून, जबकि दूसरे बाइक सवार घायलों में नवादा गांव के निवासी मोहम्मद फैयाज और मोहम्मद अजरूद्दीन शामिल हैं. दोनों बाइक तेज रफ्तार में थीं और पाखोपाली के पास अचानक आमने-सामने आ गयीं, जिससे यह हादसा हुआ. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोटें आयीं. घटना की सूचना मिलते ही उचकागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने बताया कि सिर पर चोट लगने से दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस दुर्घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
