श्रीपुर में छठ घाट पर आपसी विवाद में जमकर मारपीट, चार लोग जख्मी

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के गणेश डूमर गांव स्थित छठ घाट पर मंगलवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 28, 2025 6:00 PM

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के गणेश डूमर गांव स्थित छठ घाट पर मंगलवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इन्हें स्थानीय लोगों की मदद से फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घायलों की पहचान गांव के डीलर सोनू कुमार, प्रिंस कुमार, राजन कुमार एवं युवराज कुमार रितेश कुमार के रूप में की गयी है. घटना को लेकर गणेश डूमर गांव की आशा देवी ने श्रीपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने गांव के ही करीब 10 लोगों पर उनके परिजनों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि मंगलवार की सुबह उनका पुत्र रितेश कुमार और देवर सोनू कुमार छठ घाट पर मौजूद थे. इसी दौरान आरोपितों ने समूह बनाकर बेल्ट, लाठी-डंडा और चाकू से हमला कर दिया. हमले के दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया गया. घटना की सूचना मिलते ही श्रीपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने बताया कि यह विवाद पुरानी आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ है. थानाध्यक्ष ने कहा कि प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है