फूड पैकेट्स टीबी मरीजों को जल्द स्वस्थ होने में करेगा मदद, किया गया वितरण
फुलवरिया. फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बुधवार को भारत सरकार के टीबी अलर्ट इंडिया के तत्वावधान में टीबीमुक्त पंचायत कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
फुलवरिया. फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बुधवार को भारत सरकार के टीबी अलर्ट इंडिया के तत्वावधान में टीबीमुक्त पंचायत कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपचाराधीन टीबी रोगियों के लिए पोषण युक्त फूड पैकेट्स का वितरण किया गया. कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शाहिद नजमी की अध्यक्षता में हुआ. उनके साथ प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मंजय कुमार एवं वरीय चिकित्सा पर्यवेक्षक प्रिय रंजन पाठक भी मौजूद रहे. संयुक्त रूप से तीनों अधिकारियों ने करीब 10 टीबी रोगियों के बीच फूड पैकेट्स का वितरण किया. डॉ नजमी ने इस अवसर पर बताया कि टीबी मरीजों के लिए पोषण का विशेष महत्व होता है और यह फूड पैकेट उन्हें जल्द स्वस्थ होने में मदद करेगा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार का लक्ष्य है कि देश को जल्द से जल्द टीबी मुक्त बनाया जाये और इसके लिए पंचायत स्तर पर लगातार जागरूकता एवं सहयोगात्मक प्रयास किये जा रहे हैं. फूड पैकेट्स देने के साथ मरीजों को नियमित दवा सेवन, समय पर जांच कराने और पोषण युक्त आहार लेने की भी सलाह दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
