छठपूजा और चुनाव को लेकर निकाला फ्लैग मार्च
बरौली. छठ महापर्व में छठ घाटों के निरीक्षण के साथ प्रखंड के दक्षिणी हिस्से में अपराधियों के मनोबल को तोड़ने के लिए इंस्पेक्टर संतोष कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया.
बरौली. छठ महापर्व में छठ घाटों के निरीक्षण के साथ प्रखंड के दक्षिणी हिस्से में अपराधियों के मनोबल को तोड़ने के लिए इंस्पेक्टर संतोष कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. यह फ्लैग मार्च बरौली थाने से निकलकर रतनसराय, सुरवल, पिपरहियां, भगवतीपुर, विशेषरपर, कल्याणपुर, पेट बिरैचा, मिल्की बिरैचा, विशुनपुरा, कहला आदि होते हुए सारण नहर के पुल पर पहुंचा. पुल पर स्थित एसएसटी चेकपोस्ट का निरीक्षण करने के बाद यह फ्लैग मार्च नेउरी, परसा, जाफर टोला, बलुआ टोला, मालिकाना तथा बरौली बाजार होते हुए पुन: थाने में पहुंचा. इंस्पेक्टर संतोष कुमार तथा थानाध्यक्ष अणिमा राणा ने बताया कि छठपूजा सामने है, छठ घाटों का जायजा भी लिया गया तथा चुनाव के मद्देनजर कोई गड़बड़ी की आशंका न रहे, इसे देखते हुए आइटीबीपी के जवानों तथा पुलिसकर्मियों को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च से असामाजिक तत्वों का मनोबल समाप्त होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
