पुलिस ने 1435 लीटर शराब के साथ पांच तस्करों को किया गिरफ्तार, दो कार और स्कॉर्पियो जब्त
गोपालगंज. पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल 1435 लीटर देसी एवं विदेशी शराब बरामद की गयी, साथ ही पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
गोपालगंज. पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल 1435 लीटर देसी एवं विदेशी शराब बरामद की गयी, साथ ही पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त दो कार एवं एक स्कॉर्पियो भी जब्त की है. मीरगंज थाना क्षेत्र के कुसौधी टोला दुदही के पास से पुलिस ने 72 लीटर देसी शराब के साथ पवन कुमार को गिरफ्तार किया. वहीं, सबेया फील्ड के पास से एक स्कॉर्पियो में छिपाकर रखी गयी 711 लीटर देसी शराब कुल 783 लीटर बरामद की गयी. इसी तरह गोपालपुर थाना क्षेत्र के सवनही जगदीश से एक कार से 351 लीटर विदेशी शराब के साथ चेतराम और अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया. वहीं, विशंभरपुर थाना अंतर्गत सिपाया ढ़ाला के पास से एक कार में छिपाकर रखी गयी 300 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. मौके से राजू कुमार और राजन कुमार को गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
