यूपी सीमा पर विजयीपुर में बनाये गये पांच चेकपोस्ट
विजयीपुर. विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रखंड में उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे क्षेत्रों में पांच चेक पोस्ट स्थापित किये गये हैं.
विजयीपुर. विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रखंड में उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे क्षेत्रों में पांच चेक पोस्ट स्थापित किये गये हैं. थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि चुनाव के दिन बाहरी लोगों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. चेकपोस्ट पर बैरिकेडिंग कर आने वाले लोगों की तलाशी और पहचान पत्र की जांच की जायेगी. विजयीपुर प्रखंड तीन दिशाओं से उत्तर प्रदेश से घिरा हुआ है और उत्तर-पश्चिम कोने से यह देवरिया जिले के बघौच घाट थाना क्षेत्र के गांवों के निकट भी है. इसलिए बाहरी व्यक्तियों के मतदान प्रक्रिया प्रभावित न करने के लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है. दक्षिण में विजयीपुर-भटनी रोड के डिघवां सरेयां, पश्चिम में पगरा और धुसवां चौराहा, तथा पूर्व और दक्षिण दिशा में हाहा पुल और बलुआं अफगान के लिए हंकारपुर में चेक पोस्ट बनाये गये हैं. इन सभी स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती पहले से ही शुरू कर दी गयी है. अधिकारियों ने कहा कि यह कदम शांति और निष्पक्ष मतदान के लिए उठाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
