बैकुंठपुर में पिकअप के धक्के से मछली कारोबारी की मौत
बैकुंठपुर में पिकअप के धक्के से मछली कारोबारी की मौतगोपालगंज. बैकुंठपुर थाने के बाला पुल पर रविवार की सुबह पिकअप और बाइक की बीच हुई जोरदार टक्कर के दौरान बाइक सवार मछली कारोबारी की मौत हो गयी.
गोपालगंज. बैकुंठपुर थाने के बाला पुल पर रविवार की सुबह पिकअप और बाइक की बीच हुई जोरदार टक्कर के दौरान बाइक सवार मछली कारोबारी की मौत हो गयी. वहीं मौत की सूचना मिलने के बाद बैकुंठपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृत मछली कारोबारी की पहचान मोतिहारी जिला के पकड़ी दयाल थाने के रामबन मलाह टोली के निवासी नथुनी सहनी के पुत्र रघु सहनी के रूप में की गयी. मृतक के परिजनों ने बताया रघु सहनी मछली खरीदने रविवार को बाइक से बैकुंठपुर बाजार आये थे, इसी दौरान बैकुंठपुर थाने ने बालापुल पुल एक अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार मछली कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. वहीं मौत की सूचना मिलने पर अस्पताल में पहुंचे परिजनों के बीच कोहराम मच गया. घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गया. वही, बैकुंठपुर थाने की पुलिस घटनास्थल से पिकअप वाहन को थाने लाने के बाद फरार चालक के विरुद्ध आवेदन दर्ज करने के बाद कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
