“पहले मतदान, फिर जलपान” के नारे से गूंजा बिलवन सागर विद्यालय का कैंपस

सासामुसा. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी के साथ-साथ मतदाता जागरूकता अभियान भी जोर पकड़ रहा है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 8, 2025 5:25 PM

सासामुसा. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी के साथ-साथ मतदाता जागरूकता अभियान भी जोर पकड़ रहा है. लोकतंत्र के महापर्व मतदान को सफल बनाने के लिए डीएम पवन कुमार सिन्हा के निर्देश पर कुचायकोट प्रखंड के हजारीलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बलिवन सागर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्राचार्या कुमारी मांडवी मिश्रा ने छात्रों को मतदान के महत्व से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि “वोट हमारा अधिकार है, पहले मतदान फिर जलपान” का संदेश हर नागरिक तक पहुंचना चाहिए. बिहार का विकास तभी संभव है, जब हर मतदाता अपनी भागीदारी निभायेगा. इस अवसर पर शिक्षक मनोरंजन वर्मा, मुकुल कुमार शर्मा, ललित नारायण, दूधनाथ सिंह, आदित्य चतुर्वेदी, अनुराग आनंद, दीप्ति सिंह, प्रतिभा त्रिपाठी, रिंकी कुमारी, अनुभा कुमारी, इंदु कुमारी सहित कई शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है