gopalganj news : राजनीतिक दलों की मौजूदगी में हुआ इवीएम व वीवीपैट का प्रथम रैंडमाइजेशन

gopalganj news : सभी आरओ को सौंपी गयी चुनाव के लिए उपलब्ध करायी गयी इवीएम

By SHAILESH KUMAR | October 11, 2025 8:22 PM

गोपालगंज. डीएम ने प्रथम रैंडमाइजेशन के माध्यम से प्रथम स्तरीय जांच में सही पाये गये इवीएम व वीवीपैट को विधानसभावार यादृच्छिक रूप से आवंटित किया. प्रथम रैंडमाइजेशन चुनाव आयोग के पोर्टल इएमसी (इवीएम मैनेजमेंट सिस्टम) के माध्यम से संपन्न होता है. इससे संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश चुनाव आयोग के मैलुवल ऑन इलेक्ट्रॉल वोटिंग मैचिंग में वर्णित हैं, जो भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://www.eci.gov.in/evm-vvpat पर उपलब्ध हैं. चुनाव के दौरान उपयोग की जाने वाली इवीएम एवं वीवीपैट का प्रथम रैंडमाइजेशन शनिवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में संबंधित विधानसभा क्षेत्र-99-बैकुंठपुर, 100-बरौली, 101-गोपालगंज, 102-कुचायकोट, 103-भोरे एवं 104-हथुआ के अनुसार संपन्न किया गया. जिले में प्रथम रैंडमाइजेशन राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस दौरान आम आदमी पार्टी, भाजपा से राजू चौबे, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से प्रेमनाथ राय शर्माा, राष्ट्रीय जनता दल से इम्तेयाज अली भूट्टो एवं कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट-लेनिनिस्ट) (लिबरेशन) के प्रतिनिधि सुबास सिंह उपस्थित थे. प्रथम रैंडमाइजेशन पूर्ण होने के उपरांत, विधानसभा क्षेत्रवार आवंटित इवीएम एवं वीवीपैट की जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं उपस्थित दलों के प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षरित सूची सभी राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला स्तरीय कार्यालय में उपलब्ध करायी गयी. इस सूची के अनुसार इवीएम एवं वीवीपैट को जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों को आगामी निर्वाचन में उपयोग के लिए उपलब्ध कराया गया. इसके उपरांत संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित स्ट्रांग रूम में मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में भंडारित कर दिया जायेगा. निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची को अंतिम रूप दिये जाने के उपरांत प्रथम रैंडमाइजेशन में चयनित इवीएम एवं वीवीपैट की सूची अभ्यर्थियों को भी उपलब्ध करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है