gopalganj news : फुलवरिया में झोंपड़ी में लगी आग, साठ हजार की संपत्ति जली

gopalganj news : सेलार खुर्द गांव में शुक्रवार की देर रात हुई घटना

By SHAILESH KUMAR | October 11, 2025 8:14 PM

फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के सेलार खुर्द गांव में शुक्रवार की देर रात एक आवासीय झोंपड़ी में आग लगने से करीब साठ हजार रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी. बताया गया कि जवाहर चौधरी अपने परिवार के साथ भोजन के बाद बगल के घर में सो रहे थे. करीब आधी रात अचानक झोंपड़ी से धुआं और आग की लपटें उठीं. ग्रामीणों ने तुरंत मदद की, बाल्टी और डिब्बों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि झोंपड़ी में रखा लगभग पांच क्विंटल गेहूं, तीन क्विंटल चावल, साइकिल, बर्तन, मोटर पाइप, कपड़े और अन्य जरूरी सामान जलकर नष्ट हो गये. ग्रामीणों का कहना है कि झोंपड़ी के ऊपर से बिजली के तार गुजरे हैं, जिससे शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जतायी जा रही है. हलका कर्मचारी मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है