मैनीडीह में झोंपड़ी में लगी आग, राइस मिल और लाखों की संपत्ति जलकर राख

कटेया. कटेया थाना क्षेत्र के मैनीडीह गांव में रविवार की देर रात एक झोंपड़ी में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी और एक गाय की भी मौत हो गयी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 18, 2025 6:10 PM

कटेया. कटेया थाना क्षेत्र के मैनीडीह गांव में रविवार की देर रात एक झोंपड़ी में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी और एक गाय की भी मौत हो गयी. पीड़ित जितेंद्र यादव ने बताया कि वह प्रत्येक दिन की भात तैयार करने के बाद शाम में अपनी फूसनुमा झोंपड़ी में गाय को बांध देते थे और मच्छरों से बचने के लिए उसके पास धुआं करते थे. रात करीब तीन बजे, गाय के पास किये गये धुएं के कारण झोंपड़ी में आग लग गयी. आग तेजी से फैल गयी और पल भर में विकराल रूप धारण कर लिया. आसपास के लोग आग बुझाने पहुंचे, लेकिन तब तक झोंपड़ी में रखे सभी सामान धू-धू कर जल गये. इस हादसे में राइस मिल, चावल, गेहूं, धान, कपड़े, बिस्तर और चौकी समेत झोंपड़ी में रखी सभी चीजें जलकर राख हो गयीं. जितेंद्र यादव ने कहा जितेंद्र यादव ने कहा कि राइस मिल उनका परिवार चलाती थी और यही उनके जीविका का जरिया थी. आग लगने के कारण उनका सब कुछ बर्बाद हो गया है. घटना ने परिवार पर भारी आघात पहुंचाया है. प्रशासन और ग्रामीणों ने राहत देने की पहल शुरू की है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है