खानपुर कला में बंद घर से लाखों की चोरी में प्राथमिकी दर्ज, एक आरोपित गिरफ्तार

थावे. थावे थाना क्षेत्र के खानपुर कला गांव में सोमवार की देर रात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 17, 2025 4:07 PM

थावे. थावे थाना क्षेत्र के खानपुर कला गांव में सोमवार की देर रात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली. इस मामले में गृहस्वामी के भाई बरौली थाना क्षेत्र के जलपुरवा गांव निवासी खुर्शीद अनवर ने एक आरोपित के विरुद्ध थावे थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार, खुर्शीद अनवर की बहन नसरीन बानो वर्तमान में दिल्ली में रहती हैं और उनका खानपुर कला स्थित घर बंद था. सोमवार की रात करीब दो बजे उन्हें मोबाइल फोन पर सूचना मिली कि उनकी बहन के घर चोरी हो गयी है. बताया गया कि घर में किसी के न रहने के बावजूद खटपट की आवाज सुनकर ग्रामीण जाग गये और घर के अंदर गये, जहां एक चोर को पकड़ लिया गया. वहीं, उसके अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये. सूचना मिलने के बाद जब खुर्शीद अनवर खानपुर कला पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि गोदरेज अलमीरा, बॉक्स पलंग और ट्रंक को तोड़ दिया गया है. चोरों द्वारा दो सोने की चेन, मांगटीका तथा 25 हजार नकद समेत अन्य सामान की चोरी कर ली गयी थी. इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये आरोपित की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के जफर टोला, देवापुर गांव निवासी ईद मोहम्मद के रूप में की गयी है. खुर्शीद अनवर के आवेदन पर पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित से पूछताछ की. पूछताछ के बाद बुधवार को आरोपित को कोर्ट में पेश किया. पुलिस फरार चोरों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है