profilePicture

गिरजा कुमारी की मौत के मामले में चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के बखरौर जद्दी गांव की गिरजा कुमारी की मौत के मामले में पुलिस ने चौकीदार अवधेश मांझी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

By SANJAY TIWARI | April 27, 2025 5:46 PM
an image

बरौली. थाना क्षेत्र के बखरौर जद्दी गांव की गिरजा कुमारी की मौत के मामले में पुलिस ने चौकीदार अवधेश मांझी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. उधर मृतका गिरजा के पिता शिवदयाल राम ने भी थाने में आवेदन देकर बेटी के हत्यारों को पकड़ने की गुहार लगायी है. पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि शव कई दिन पुराना जान पड़ता है और अज्ञात अपराधियों द्वारा गिरजा कुमारी की हत्या कहीं और कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को झाड़ियों के अंदर फेंक दिया गया है. वहीं पिता ने अपने आवेदन में कहा है कि उसकी बेटी सुबह चार बजे तक अपने घर में थी. उसके बाद वह पता नहीं कब घर से निकली, काफी खोजबीन की गयी लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली और 25 अप्रैल को उसका शव गांव की झाड़ियों में मिला. पिता ने बेटी के हत्यारों को पकड़ने की गुहार लगायी है. गिरजा के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा और वहीं से एसएफएल की टीम उसे जांच के लिए मुजफ्फरपुर ले गयी थी, जहां से जांच के बाद 26 अप्रैल की रात को शव परिजनों के हवाले कर दिया गया, उसी रात को उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. गिरजा के मोबाइल के सीडीआर से खुल सकता है हत्या का राज गिरजा का शव 25 अप्रैल की दोपहर मिला. उस समय तक शव की स्थिति काफी बिगड़ चुकी थी. देखने से लगता था कि गिरजा की हत्या हुए कई दिन हो गये हैं. शव बुरी तरह सूज गया था और चेहरा काला पड़ गया था, चमड़ी फटने लगी थी. गायब होने के समय गिरजा अपना मोबाइल भी साथ ले गयी थी. गिरजा को फोन करके किसने बुलाया, अगर यह जानकारी मिल जाये तो सारी स्थिति साफ हो जायेगी. पुलिस कप्तान स्वयं इस मामले में रूचि ले रहे हैं. उम्मीद है बहुत जल्द हत्यारे पुलिस की पकड़ में होंगे.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version