महम्मदपुर में जमीन विवाद में मारपीट, महिला समेत तीन लोग घायल

गोपालगंज. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के आजमीनगर गांव में जमीन को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट होने से एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गये.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 14, 2025 7:11 PM

गोपालगंज. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के आजमीनगर गांव में जमीन को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट होने से एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गये. इनमें शिकाली देवी, उनके बेटे मनीष कुमार और ज्ञांति देवी शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घायलों ने गांव के ही अनूप राय, सुमन राय, नगेंद्र राय और सुदामा राय पर मारपीट का आरोप लगाया है. आरोप है कि इन्होंने जबरन जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की और विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है. पीड़ित पक्ष द्वारा थाने में लिखित शिकायत दी गयी है, जिस पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है