बरौली में पंचायती के दौरान हुई जमकर मारपीट, दो लोग गंभीर रूप से घायल

गोपालगंज. बरौली थाना क्षेत्र के रतन सराय गांव में गुरुवार को पूर्व के विवाद को लेकर आयोजित पंचायती के दौरान अचानक झगड़ा हो गया.

By MANISH RAJ | December 25, 2025 5:33 PM

गोपालगंज. बरौली थाना क्षेत्र के रतन सराय गांव में गुरुवार को पूर्व के विवाद को लेकर आयोजित पंचायती के दौरान अचानक झगड़ा हो गया. इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में रतनसराय गांव के निवासी रामा जी भगत और उपेंद्र कुमार कुशवाहा बताये गये हैं. बताया गया कि दोनों पंचायती में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. पंचायती के दौरान कहासुनी बढ़ गयी और बात मारपीट तक पहुंच गयी. आरोप है कि दूसरे पक्ष से अजय कुमार, विजय कुमार और सुदामा भगत ने मिलकर रामाजी भगत और उपेंद्र कुमार कुशवाहा के साथ मारपीट की, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आयीं. घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है. घटना की सूचना मिलते ही बरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है