कुर्की-जब्ती के भय से अभियुक्त ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण

गोपालगंज. न्यायालय के कुर्की-जब्ती आदेश के बाद फरार चल रहे अभियुक्त नगर थाने के एकडेरवा गांव के निवासी प्रभु साह के पुत्र चंदन कुमार उर्फ चंदन साह ने बुधवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

By GOVIND KUMAR | November 27, 2025 6:59 PM

गोपालगंज. न्यायालय के कुर्की-जब्ती आदेश के बाद फरार चल रहे अभियुक्त नगर थाने के एकडेरवा गांव के निवासी प्रभु साह के पुत्र चंदन कुमार उर्फ चंदन साह ने बुधवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. न्यायालय ने मामले में अभियुक्त के विरुद्ध कुर्की-जब्ती का आदेश जारी किया था. आदेश की प्रति थाने को मिलते ही पुलिस टीम अभियुक्त के घर पहुंची और कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू की. पुलिस को देखते ही अभियुक्त घबरा गया और गिरफ्तारी से बचने के बजाय तुरंत सामने आ गया. पुलिस के अनुसार, कार्रवाई शुरू होते ही चंदन कुमार ने स्वयं को कानून के हवाले करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद पुलिस ने उसे विधि सम्मत गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए कोर्ट में प्रस्तुत किया. थाना पुलिस ने बताया कि अभियुक्त काफी समय से मामले में पेशी से बच रहा था, जिस कारण उसके विरुद्ध कुर्की-जब्ती का आदेश जारी किया गया था. आत्मसमर्पण के बाद अब आगे की कार्रवाई न्यायालय के निर्देशानुसार की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है