शहर की मुख्य सड़कों और गली-मुहल्लों में खराब स्ट्रीट लाइट की होगी मरम्मत

गोपालगंज. आगामी त्योहारों को देखते हुए नगर परिषद ने शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और जगमग बनाने की तैयारी तेज कर दी है.

By Sanjay Kumar Abhay | September 15, 2025 6:02 PM

गोपालगंज. आगामी त्योहारों को देखते हुए नगर परिषद ने शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और जगमग बनाने की तैयारी तेज कर दी है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि इस बार सफाई और लाइटिंग व्यवस्था को लेकर पहले से ज्यादा सख्ती बरती जा रही है. त्योहारों से पहले बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. नालों की सफाई, जलजमाव की समस्या का समाधान और कचरा निस्तारण को प्राथमिकता दी जा रही है. शहर की मुख्य सड़कों और गली-मुहल्लों में खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत की जा रही है और जहां जरूरत है, वहां नयी लाइटें लगायी जा रही हैं. पूजा-पंडालों को विशेष रूप से रोशन किया जायेगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो. त्योहारों में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है. मुख्य चौक-चौराहों पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जायेगी. जाम से बचने के लिए बैरिकेडिंग की जायेगी और फुटपाथों पर अतिक्रमण करने वाले ठेला-खोमचों पर नियमानुसार कार्रवाई होगी. नगर परिषद की ओर से वैकल्पिक मार्गों की जानकारी समय रहते लोगों तक पहुंचायी जायेगी. पूजा पंडालों के आसपास पार्किंग की विशेष व्यवस्था की जायेगी ताकि वाहनों को अव्यवस्थित तरीके से खड़ा न किया जाये. अजय कुमार ने कहा कि दशहरा, विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा पूजा, दीपावली, भैया दूज और छठ जैसे महापर्वों पर पूरे शहर को स्वच्छ और प्रकाशमय बनाना नगर परिषद का लक्ष्य है. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि किसी भी वार्ड या मुहल्ले से आने वाली शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी. नगर परिषद का उद्देश्य है कि इस बार शहरवासी त्योहारों को साफ-सुथरे, सुरक्षित और व्यवस्थित माहौल में मना सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है