सिपाया में फसल क्षति मुआवजा की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के सिपाया ढाला पर किसानों ने बुधवार को प्रदर्शन किया. किसानों का कहना था कि मोथा तूफान व अतिवृष्टि के कारण धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो गयी है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 4, 2025 4:03 PM

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के सिपाया ढाला पर किसानों ने बुधवार को प्रदर्शन किया. किसानों का कहना था कि मोथा तूफान व अतिवृष्टि के कारण धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो गयी है. उन्होंने बताया कि कर्ज लेकर बड़ी मुश्किलों से खेती की गयी थी, लेकिन प्राकृतिक आपदा के चलते खेतों में खड़ी फसल पानी में सड़ गयी. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बावजूद कृषि विभाग के कर्मियों और अधिकारियों ने फसल क्षति का गलत आकलन कर रिपोर्ट सरकार को भेज दी. किसानों ने आरोप लगाया कि हर बार विभागीय स्तर पर क्षति की रिपोर्ट गलत भेजी जाती है, जिसके कारण उन्हें मुआवजा नहीं मिल पाता. इससे नाराज होकर किसानों ने प्रदर्शन किया और मांग की कि वास्तविक क्षति का सर्वे कराया जाये तथा उन्हें फसल क्षति का लाभ शीघ्र उपलब्ध कराया जाये. किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में प्रखंड किसान भवन का घेराव किया जायेगा. प्रदर्शन में चंदन तिवारी, सुधीर मिश्रा, रामू तिवारी, अमरीश श्रीवास्तव, बैजू प्रसाद, दीनानाथ श्रीवास्तव, इंदु देवी, झुनिया देवी, लीलावती देवी और लालमती देवी सहित अन्य किसान शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है