पहचान के अलावा योजनाओं का लाभ उठाने में किसान पहचान पत्र महत्वपूर्ण

प्रखंड के राजस्व ग्राम सिरसा में प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों का पहचान पत्र बनाया जा रहा है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | April 17, 2025 5:54 PM

बैकुंठपुर. प्रखंड के राजस्व ग्राम सिरसा में प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों का पहचान पत्र बनाया जा रहा है. मानपुर, सिरसा तख्त, बिजलपुर, धानुक टोली, सेरहापुर सिरसा, सिरसा पुराना टोला, सिरसा बाबा टोला, सिरसा सर्वोदय टोला आदि में कैंप लगाकर कृषि विभाग के द्वारा किसानों का पहचान पत्र बनाया जा रहा है. इस क्रम में गुरुवार को सेरहापुर सिरसा में कैंप लगाकर सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्य को शुरू किया गया. इसमें गांव के किसानों को इस योजना से परिचित कराते हुए पंचायत के कृषि सलाहकार वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि किसान पहचान पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करता है. बताया कि किसान पहचान पत्र के माध्यम से किसान सरकारी योजनाओं जैसे कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) का लाभ उठा सकते हैं. बताया कि किसान पहचान पत्र के आधार पर किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सकती है, जैसे कि फसल बीमा और ऋण सुविधाएं. किसान पहचान पत्र किसानों की पहचान करने में मदद करता है, इससे उन्हें विभिन्न सरकारी सेवाओं और सुविधाओं का लाभ मिल सकता है. मौके पर गांव के किसान रामानंद यादव, हरि किशोर यादव, विद्या गिरि, राजेश्वर राय, रामेश्वर राय, राजेंद्र राय सहित अन्य किसानों संग कृषि समन्वयक मनोहर आजाद, कृषि सलाहकार वीरेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है