किर्गिस्तान में एमबीबीएस छात्र की मौत के बाद शव मंगाने की परिजनों ने लगायी गुहार

कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी एमबीबीएस छात्र की हत्या के बाद किर्गिस्तान से शव मांगने को लेकर परिजनों ने विदेश मंत्रालय से गुहार लगायी है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | May 15, 2025 5:21 PM

कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी एमबीबीएस छात्र की हत्या के बाद किर्गिस्तान से शव मांगने को लेकर परिजनों ने विदेश मंत्रालय से गुहार लगायी है. इसको लेकर एमबीबीएस छात्र के परिजनों ने स्थानीय विधायक सह सूबे के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, स्थानीय सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन व गोपालगंज डीएम को ज्ञापन सौंपा है. बता दें कि कटेया थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी वशिष्ठ चौबे के 26 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार चौबे किर्गिस्तान स्थित यूरेशिया यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस के छात्र थे. नीतीश कुमार चौबे का जुलाई में सत्र पूरा होने वाला था. इसी बीच सोमवार की रात उनके रूम पार्टनर राजस्थान निवासी दीपेश गुर्जर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद को लेकर दीपेश गुर्जर ने कूकर उठाकर नीतीश कुमार चौबे के सिर पर हमला कर दिया. इससे नितेश कुमार चौबे गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के छात्र इलाज के लिए अस्पताल ले गये. जहां उनकी मौत हो गयी. नीतीश के बड़े भाई धनु कुमार चौबे एवं उनकी मां बड़ी उम्मीद के साथ काफी पैसा खर्च कर उन्हें किर्गिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए भेजा था. लेकिन इस घटना ने पूरे परिवार सहित गांव के उम्मीदों पर पानी फेर दिया. घटना के दिन से परिवार सहित पूरे गांव में मातम है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. अब परिजन नीतीश कुमार चौबे का शव स्वदेश मंगाने के लिए गुहार लगा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है