gopalganj news : फुलवरिया में महावीरी मेला में दिखा आस्था, उत्साह और भाईचारे का संगम

gopalganj news : जय श्रीराम-जय हनुमान के गगनभेदी नारों के बीच निकला महावीरी अखाड़ा जुलूससुरक्षा व्यवस्था के बीच कुश्ती मुकाबले और झांकियों ने बढ़ाया मेले का आकर्षण

By SHAILESH KUMAR | October 11, 2025 8:18 PM

फुलवरिया. प्रखंड क्षेत्र का बथुआ बाजार वार्षिक महावीरी मेला जयकारे से गूंज उठा. जय श्रीराम, जय हनुमान के गगनभेदी नारों और गाजे-बाजे के बीच मेला भक्तिमय माहौल में डूब गया. लाढ़पुर, कंठी बथुआ, छतु बथुआ, बिरछा बथुआ, कुंवर बथुआ, शुक्रवलिया सहित एक दर्जन से अधिक महावीरी अखाड़ों ने जुलूस निकाला. युवाओं ने लाठी, डंडे और पारंपरिक कला का शानदार प्रदर्शन कर अपनी वीरता दिखायी. झांकियों में श्रीराम के वनवास, हनुमानजी की भक्ति, रावण वध और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे प्रसंगों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. फुलवरिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार और श्रीपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में दोनों थानों की पुलिस के साथ बड़ी संख्या में सशस्त्र जवान सुरक्षा में तैनात रहे. वहीं फुलवरिया सीओ वीरबल वरुण कुमार, बीडीओ पूजा कुमारी सहित कई मजिस्ट्रेट ने पूरी रात मेले की मॉनीटरिंग की. ड्रोन और सीसीटीवी के माध्यम से शरारती तत्वों पर भी नजर रखी गयी. मेले में कुश्ती प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा. प्रखंड के विभिन्न गांवों के पहलवानों ने अखाड़े में दमखम दिखाया. प्रशासनिक सजगता और स्थानीय लोगों के सहयोग से मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. युवाओं की भीड़, धार्मिक नारों की गूंज और झांकियों के आकर्षण ने पूरे बथुआ बाजार को आस्था और भक्ति रस से सराबोर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है