चार नर्सिंग स्टाफ से 24 घंटे के अंदर मांगा गया स्पष्टीकरण
गोपालगंज. सदर अस्पताल प्रशासन ने नर्सिंग स्टाफ की बड़ी लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए चार नर्सिंग कर्मियों से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है.
गोपालगंज. सदर अस्पताल प्रशासन ने नर्सिंग स्टाफ की बड़ी लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए चार नर्सिंग कर्मियों से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है. अस्पताल प्रबंधक द्वारा जारी पत्र में नर्सिंग स्टाफ ग्रेड-ए संध्या कुमारी, माला कुमारी, सुधा कुमारी और आरती कुमारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.जारी पत्र में कहा गया है कि भव्या पोर्टल के विश्लेषण के दौरान पाया गया कि दिनांक 24 नवंबर 2025 से बायो मेडिकल वेस्ट की प्रविष्टि नहीं की जा रही है. प्रविष्टि नहीं होने से संस्थान का ग्राफ लगातार गिर रहा है, जो चिंता का विषय है. प्रशासन का कहना है कि यह कार्य नर्सिंग स्टाफ की दैनिक जिम्मेदारी में शामिल है, लेकिन लापरवाही के कारण पोर्टल पर अपडेट नहीं किया जा रहा है. अस्पताल प्रबंधक ने पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण जमा करने का निर्देश दिया है. साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि आगे से प्रतिदिन शत-प्रतिशत प्रविष्टि सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की लापरवाही अस्पताल की रैंकिंग और व्यवस्थाओं पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अस्पताल प्रशासन अब इस मामले को गंभीर मानते हुए आगे की कार्रवाई पर विचार कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
