फुलवरिया में क्राइम कंट्रोल के लिए वाहनों से लेकर बैंकों तक हुई जांच

फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार और आसपास के इलाकों में गुरुवार को पुलिस ने विशेष सघन जांच अभियान चलाया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 28, 2025 5:24 PM

फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार और आसपास के इलाकों में गुरुवार को पुलिस ने विशेष सघन जांच अभियान चलाया. दारोगा संजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने विभिन्न बैंक शाखाओं, एटीएम केंद्रों, ज्वेलरी दुकानों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर तलाशी अभियान चलाकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी. बैंकों और एटीएम के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गयी, वहीं ज्वेलरी दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता की भी पड़ताल की गयी. दुकानदारों को सतर्क रहने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने के निर्देश दिये गये. अभियान के दौरान पुलिस ने स्थानीय बाजारों में वाहनों की भी जांच की और कई चालकों के कागजात खंगाले. ट्रैफिक नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है