यूपी से आने वाले हर एक शख्स व वाहनाें की ली गयी तलाशी, वसूला गया पांच हजार का जुर्माना

एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर विश्वंभरपुर पुलिस ने सीमावर्ती व दियारा इलाके के भसई, पटेलनगर, विश्वंभरपुर, सलेहपुर चेक पोस्टों पर पुलिस अधिकारी मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सघन तलाशी अभियान चलाया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | April 18, 2025 5:02 PM

सासामुसा. एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर विश्वंभरपुर पुलिस ने सीमावर्ती व दियारा इलाके के भसई, पटेलनगर, विश्वंभरपुर, सलेहपुर चेकपोस्टों पर पुलिस अधिकारी मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सघन तलाशी अभियान चलाया. यूपी की तरफ से आने वाले हर शख्स के अलावा उनके वाहनों व डिक्की, हेलमेट, इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य कागजात की जांच की गयी. हेलमेट व ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर 5000 रुपये का जुर्माना वसूला गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि एसपी के निर्देश पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही बॉर्डर इलाके में विशेष निगरानी की जा रही है. जांच अभियान से हड़कंप मचा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है