gopalganj news : जेपीयू के डिग्री कॉलेजों में कल से शुरू होगा स्नातक में नामांकन
gopalganj news : स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन का चल रहा सेकेंड फेज
गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2025-29 के नामांकन के सेकेंड फेज में कल से डिग्री कॉलेजों में नामांकन शुरू हो जायेगा. इसको लेकर विवि ने पहली मेधा सूची जारी कर दी है. जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में हैं, उन्हें 18 से 20 अगस्त के बीच अपने आवंटित कॉलेजों में नामांकन करायेंगे. नामांकन के लिए मेधा सूची जेपीयू के आधिकारिक वेबसाइट www.jpv.ac.in पर उपलब्ध है. छात्र वहां से अपने नाम तथा आवंटित कॉलेज की जानकारी ले सकते हैं. सभी डिग्री कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि मेरिट लिस्ट में जिन छात्र-छात्राओं का नाम है, उनके नामांकन से पहले इंटरमीडिएट के मार्कशीट का सत्यापन जरूर कर लें. बता दें कि जेपीयू में स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन की प्रक्रिया मई माह से ही शुरू है. पहले फर्स्ट फेज में छात्रों से आवेदन लिया गया. इसके बाद लगातार तीन मेधा सूची जारी कर नामांकन लिया गया. फिर कॉलेज में खाली सीटों के लिए सेकेंड फेज की शुरुआत की गयी, जिसमें दो अगस्त से 10 अगस्त तक छात्रों से नया आवेदन लिया गया. साथ ही पूर्व में आवेदन किये छात्रों को विषय तथा कॉलेज विकल्प बदलने का मौका दिया गया. अब आवेदन करने वाले छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
